लोकसभा में दूसरे दिन भी शपथ ग्रहण जारी, सन्नी देओल ने कहा, 'भारत माता की जय'

सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन भी नव निर्वाचित सांसदों के शपथ लेने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, अभिनेता से नेता बने सनी देओल समेत कई सदस्यों ने सत्रहवीं लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। भाजपा सांसद ओम बिड़ला लोकसभा के स्पीकर बने और शपथ ली। शपथ के लिए समाजवादी पार्टी के नेता अपने बेटे अखिलेश यादव के साथ आए थे। 79 वर्षीय मुलायम बीमार होने के कारण संसद में व्हील चेयर पर आए थे। उन्हें बीमार होने के चलते शपथ के लिए प्राथमिकत दी गई।

भाजपा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की जब एआईएमआईएम पार्टी के नेता और हैदराबाद से सांसद चुने गए असदुद्दीन ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। भाजपा के मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ ली। वहीं दो सदस्यों को दो बार शपथ लेनी पड़ी। अजमेर से भाजपा सांसद भागीरथ चौधरी ने पहले संस्कृत में शपथ ली। लेकिन बाद में उन्होंने हिंदी में भी शपथ ली।

ठीक ऐसे ही उत्तर प्रदेश के डोमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल ने शपथ लेते समय कुछ शब्द छोड़ दिए थे, जिसके चलते उन्होंने दोबारा शपथ ली।
सीपीआई सदस्य के सुब्बुनारायण ने 'लॉन्ग लाइव सेक्युलरिज्म, लॉन्ग लाइव इंडिया' का नारा लगाया। 

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के नेता बदरुद्दीन अजमल और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रणीत कौर, शशि थरूर, अभिनेत्री किरण खेर ने भी दूसरे दिन शपथ ली। 

अभिनेता से नेता बने सन्नी देओल ने अंग्रेजी में शपथ ली और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। वह गुरुदासपुर से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए हैं। हालांकि शपथ लेते वक्त उन्होंने एक शब्द गलत बोल दिया थी, जिसमें उन्होंने तुरंत सुधार भी किया। 

मथुरा से दूसरी बार सांसद चुनी गईं हेमा मालिनी, गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन भी शपथ लेने संसद भवन पहुंचे।  

सांसद भगवंत मान ने शपथ लेने के बाद 'इंकलाब जिंदाबाद' का नारा लगाया। वह पंजाब से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार सांसद बने हैं। 

बादल ने शपथ लेने के बाद सिखों का धार्मिक जाप 'वाहे गुरूजी का खालसा, वाहे गुरूजी दी फतेह' कहा। 

शिशि थरूर सोमवार को संसद में मौजूद नहीं थे, जब राहुल गांधी समेत केरल के चुने गए अन्य सांसदों ने शपथ ली थी। आज थरूर ने भी शपथ ली। 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी कौर ने आज शपथ ली है। 

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम स्पीकर्स गैलरी में बैठे नजर आए। उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने शपथ ली। 

सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य सांसदों ने शपथ ली थी।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
लोक जनशक्ति पार्टी की समीक्षा बैठक प्रदेश अध्यक्ष पवन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र