लखनऊ। कैबिनेट बैठक
1- उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किए जाने हेतु जनपद अलीगढ़ में अवस्थित कृषि विभाग की 45.48 हेक्टेयर भूमि औद्योगिक विकास विभाग को निशुल्क अंतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास
2- पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद से संयुक्त निदेशक ,पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के पद पर पदोन्नत करने हेतु चयन प्रक्रिया का प्रावधान करने के निमित्त उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सेवा नियमावली 1998 में नियमावली 2019 का प्रस्ताव हुआ पास
उत्तर प्रदेश उपनिरीक्षक और निरीक्षक सेवा नियमावली 2019 का प्रख्यापन का प्रस्ताव हुआ पास
4- नगर निगम लखनऊ और नगर निगम गाजियाबाद हेतु म्युनिसिपल बॉन्ड निर्गत करने तथा अस्थापना विकास निधि के लिए धनराशि उपलब्ध कराए जाने पर अनुमोदन प्राप्त किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।
5- नगर निगम नियमावली 2000 में संशोधन कर उत्तर प्रदेश नगर निगम नियमावली 2019 प्रख्यातपित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास
6- स्टेट गवर्नमेंट का लोगो मे गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के जो मानक तय है भारत के राज्य संपत्ति के उपयोग को विनियमित करने के उपयोग हेतु भारत सरकार द्वारा भारत सरकार का राज्य संपत्ति अधिनियम 2005 बनाया गया है जिसके अनधिकृत प्रयोग को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है जिसका प्रस्ताव पास
7-आबकारी नीति वर्ष 2019-20 के कतिपय क्रियान्वयन में आने वाली व्यवहारिक दृष्टिगत संगत प्रस्तरों में संशोधन एवं मदिरा का अपमिश्रण करने एवं ओवर रेटिंग करने पर कठोर कार्रवाई का प्रावधान करने जाने के संबंध में प्रस्ताव पास