लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने उन्नाव दुष्कर्म कांड में एक बार फिर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,डीजीपी ओमप्रकाश सिंह और कुलदीप सिंह सेंगर पर निशाना साधा है। सपा ने ट्यूटर पर कहा है कि कुलदीप सेंगर, सीएम योगी और डीजीपी ओपी सिंह के हटे बिना उन्नाव की पीड़ित बेटी को न्याय नहीं मिलेगा।
बताते चले, कि बीती 28 जुलाई को दुष्कर्म पीड़िता की चाची मौसी और अपने वकील के साथ रायबरेली जेल में बंद चाचा से मिलने जा रही थी। रास्ते में एक ट्रक ने किशोरी की कार में टक्कर मार दी। जिससे किशोरी और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि चाची और मौसी की मौत हो गई। इसके बाद से एक बार फिर उन्नाव कांड सुलग उठा है। इस मामले में कुलदीप सेंगर पर कार्रवाई करते हुए भाजपा ने निलंबन के बाद पार्टी से निष्कासित भी कर दिया है। लेकिन विरोधी दल सपा का कहना है,कि सीएम और डीजीपी के हटे बिना पीड़ित परिवार को न्याय नही मिल सकता है
सपा ने योगी,डीजीपी और निष्कासित आरोपी विधायक सेंगर पर साधा निशाना