बैंकों के विलय के एलान से धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स में 770 अंकों की गिरावट

खास बातें



  • मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई

  • सेंसेक्स 769.88 अंकों की गिरावट के बाद 36,562.91 के स्तर पर बंद हुआ

  • निफ्टी 225.40 अंकों की गिरावट के बाद 10,797.90 के स्तर पर बंद हुआ



 

शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बैंक विलय की घोषणा का असर मंगलवार को नजर आया। मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के चालू वित्त वर्ष के आधिकारिक तिमाही आंकड़ों से भी बाजार प्रभावित हुआ।  
 

दिनभर के कारोबार के बाद मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 769.88 अंक यानी 2.06 फीसदी की गिरावट के बाद 36,562.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 225.40 अंक यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के बाद 10,797.90 के स्तर पर बंद हुआ।  

बढ़त के साथ बंद हुए ये शेयर


दिग्गज शेयरों की बात करें, तो टेक महिंद्रा के शेयर में 1.06 फीसदी की बढ़त देखी गई और एचसीएल टेक का शेयर 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

लाल निशान पर बंद हुए ये शेयर


गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें, तो इनमें टीसीएस शामिल है। टीसीएस का शेयर 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, बजाज ऑटा का शेयर 0.70 फीसदी, यस बैंक का शेयर 1.18 फीसदी, कोटक महिंद्रा का शेयर 1.21 फीसदी, एचडीएफसी बैंक का शेयर 1.33 फीसदी, आईटीसी का शेयर 1.65 फीसदी, पावर ग्रिड का शेयर 2.19 फीसदी, एशियन पेंट्स का शेयर 2.30 फीसदी, सन फार्मा का शेयर 2.49 फीसदी, एम एमड एम का शेयर 2.60 फीसदी, बजाज फाइनेंस का शेयर 2.63 फीसदी, भारती एयरटेल का शेयर 2.78 फीसदी, एक्सिस बैंक का शेयर 2.89 फीसदी, एनटीपीसी का शेयर 3.04 फीसदी, ओएनजीसी का शेयर 3.34 फीसदी, रिलायंस का शेयर 3.40 फीसदी, टाटा मोटर्स का शेयर 3.51 फीसदी, एचडीएफसी का शेयर 3.67 फीसदी, इंडसइंड बैंक का शेयर 3.89 फीसदी, टाटा स्टील का शेयर 3.93 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.58 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर


सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें एनर्जी, इंफ्रा, फार्मा, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और आईटी शामिल है। 

लाल निशान पर खुला था बाजार


शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 350 अंकों की गिरावट के बाद 36,982 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 100.15 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 10923.10के स्तर पर खुला था। 

इसके बाद दोपहर 2:50 बजे सेंसेक्स 627.35 अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के बाद 36,705.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 189.80 अंक यानी 1.72 फीसदी की गिरावट के बाद निफ्टी 10,833.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या