उत्तर प्रदेश को मिले सात नए मेडिकल कॉलेज, सीएम योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश को बुधवार को सात नए मेडिकल कॉलेज मिल गए। सीएम योगी ने बहराइच पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी कॉलेजों का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी घोषणा करते हुए कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। सीएम ने कहा कि बलरामपुर में केजीएमयू के माध्यम से सेटेलाइट सेंटर की भी स्थापना होगी। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाने का भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच हॉस्पिटल का नाम बालार्क ऋषि के नाम पर व मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेलदेव के नाम से रखे जाने की भी घोषणा की।



इस दौरान सीएम के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, डिप्टी सीएम स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, प्रमुख सचिव रजनीश दूबे और महानिदेशक केके गुप्ता मौजूद रहे।


इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तय कार्यक्रम के मुताबिक पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरे। इसके बाद कार से सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना हो गए। वहीं पर वह मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण और एमबीबीएस छात्रों को संबोधित भी करेंगे। इसके बाद वह बलहा विधानसभा क्षेत्र के मोतीपुर में उपचुनाव को लेकर जनसभा करेंगे। इसकी तैयारी शुरू हो गई है।


शहर में 10 दिन पूर्व बने ब्रेकर को हटाया
इससे पहले शहर की जेल रोड पर पांच जगह स्पीड ब्रेकर 10 दिन पूर्व बनाए गए थे। लेकिन इसी मार्ग से मुख्यमंत्री को मेडिकल कॉलेज जाना है। इसको देखते हुए अधिकारियों ने मार्ग पर बने सभी ब्रेकर मंगलवार को हटवा दिए। मार्ग पर जगह-जगह बैरीकेटिंग भी की गई है। जिससे उनके काफिले के गुजरते समय रास्तों को बंद किया जा सके। एसपी ने बताया कि सुरक्षा चौक चौबंद रखने के लिए सभी इलाकों को जोन में बांटा गया है।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या