अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF ) की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने कहा है कि देशों के बीच व्यापार विवाद वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहे हैं। जॉर्जिवा ने कहा है कि साल 2019 में दुनिया की 90 फीसदी अर्थव्यवस्था के मंदी के चपेट में आने की आशंका है। उन्होंने भारत में इस साल गिरावट और ज्यादा रहने की चेतावनी दी है।
दशक के निचले स्तर पर आ सकती है ग्रोथ रेट
जॉर्जिवा ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 10 सालों के निचले स्तर पर आने की आशंका भी जाहिर की है। बता दें कि यह आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर जॉर्जिवा का पहला संबोधन था। आगामी सप्ताह में आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना बैठकें शुरू हो जाएंगी।
नरमी से गुजर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था
मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था कई कारकों की वजह से नरमी से गुजर रही है। इसलिए वृद्धि दर एक दशक के निचले स्तर पर पहुंच सकती है। आगे जॉर्जिवा ने कहा कि एक रिसर्च के अनुसार, व्यापार विवादों का प्रभाव व्यापक है। जलवायु परिवर्तन दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने एक और बड़ी चुनौती है। इसके सुधार के लिए न्होंने कार्बन कर बढ़ाए जाने का आह्वान भी किया है।