कांग्रेस ने भाजपा सरकारों की नीतियों के बारे में लोगों के बीच जन-जागरण किया


 लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों एवं व्यापक मंदी के चलते प्रदेश में ढहती अर्थव्यवस्था, बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर हो रहे अत्याचार जैसी ज्वलन्त समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित 5 से 15 नवम्बर तक चलाये जाने वाले आन्दोलन के क्रम में आज तीसरे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा, ब्लाकों, तहसीलों, कचेहरियों एवं स्कूलों में पर्चा वितरित कर व्यापक जनसम्पर्क करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों के बारे में लोगों के बीच जन-जागरण किया गया।



राजधानी लखनऊ में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के 5 से 15 नवम्बर तक चलाये जाने वाले आन्दोलन के आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद जे0पी0 अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं लखनऊ प्रभारी रमेश कुमार शुक्ल तथा पूर्व सांसद राकेश सचान की उपस्थिति में लखनऊ विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा 'आशू' के नेतृत्व में पर्चा वितरण किया गया।


जिसमें अन्य प्रमुख लोगों में अमित श्रीवास्तव त्यागी, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विशाल राजपूत, आशीष दीक्षित, नीरज तिवारी, मनोज तिवारी, शैलेश शुक्ला आदि भारी संख्या में कंाग्रेस शामिल रहे। माल बाजार में व्यापारियों, दुकानदारों एवं आम जनता को जे0पी0 अग्रवाल एवं रमेश कुमार शुक्ला की मौजूदगी में कांग्रेसजनों द्वारा पर्चा वितरण किया गया।



इसके अलावा अमित श्रीवास्तव त्यागी के नेतृत्व में पुराने लखनऊ के इलाकों सराय माली खां, चैपटिया, संदोहन देवी मंदिर के पास स्थित विद्यालय में पर्चा वितरण कर जन-जागरण किया गया। जिसमें मो. हारून पूर्व पार्षद प्रत्याशी, जीवन लाल श्रीवास्तव, आशीष दीक्षित, श्रीमती मंजू खरे, शीलू जायसवाल, मो0 इसरार, मो0 वसीम, मो0 फराज, मो0 शहजाद, मो0 शानू आदि शामिल रहे।


हजरतगंज, बाजार, प्रिन्स मार्केट एवं जनपथ मार्केट में पूर्व पाषद श्री प्रदीप कनौजिया के नेतृत्व में पर्चा वितरण किया गया जिसमें रमेश मिश्र, डा0 मंजू दीक्षित, अयूब सिद्दीकी, गगन कनौजिया, अनिल कमल, सनी कनौजिया, आदि शामिल रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या