भाजपा सरकार द्वारा लागू सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी,

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा लागू सीएए के विरोध में उतरे छात्र नेताओं की गिरफ्तारी, उनपर फर्जी मुकदमें लादने तथा उत्पीड़न की कार्यवाहियों के प्रति आक्रोश प्रकट करने के लिए समाजवादी छात्रसभा के नेता आज अम्बेडकर प्रतिमा स्थल, हजरतगंज, लखनऊ में धरने पर बैठे। पुलिस ने बेरहमी से युवा नेताओं को उठाया और उन्हें हिरासत में लेकर ईकोगार्डन पर ले गये। भाजपा सरकार का आचरण अलोकतांत्रिकारी एवं दमनपूर्ण है। सरकार का कृत्य घोर निंदनीय है।
   


इस प्रदर्शन में कई युवा घायल हो गए। सुश्री पूजा शुक्ला को गम्भीर चोट लगी। प्रदर्शन में सर्वश्री दिग्विजय सिंह देव, अतुल प्रधान, बृजेश यादव, डाॅ राम करन निर्मल, अरविन्द गिरि, अवधेश वर्मा, प्रदीप सिंह पुन्नू, सम्राट विकास, महेन्द्र कुमार, जयसिंह प्रताप यादव, बृजेश यादव, विनीत कुशवाहा, आशू शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव दीपू, माधुर्य सिंह मधुर, राबिन यादव, आदर्श सिंह राजपूत, करूणेश द्विवेदी केडी, रोहित यादव, दिलीप सिंह कृष्णा, त्रिभुवन यादव, शैलेश रिंकू, दीपक, रवि प्रकाश, अवनीश यादव, संजय सविता विद्यार्थी, ओम सिंह, अन्नू यादव, आदर्श श्रीवास्तव, धीरज यादव आदि शामिल रहे।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र