आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्र - छात्राओं ने सोमवार की शाम कैब व एनआरसी का जमकर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया । इस दौरान विरोध कर रहे छात्रों ने सिक्योरिटी इंचार्ज और प्रॉक्टर से तीखी नोकझोक की ।
सिक्योरिटी इंचार्ज गजानन पांडे के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बल प्रयोग करने की बात कहने पर प्रदर्शन कर रहे छात्र भड़क गए ।
प्रदर्शन की सूचना पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझने का प्रयास किया । प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र सभा के अध्यक्ष आशीष कनौजिया ने भारत सरकार से कैब व एनआरसी को वापस लेने की मांग की करते हुए कहा कि सरकार ने यदि इस एक्ट को वापस नही लिया तो परिणाम भुगतने होंगे ।
इस प्रदर्शन के दौरान डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।