भारत कृषि प्रधान देश है यह हर भारतवासी का सौभाग्य है- आर के सिंह चार्टर्ड प्रेसिडेंट



आर के सिंह चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटरी क्लब एलिट गाजियाबाद


 हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद सदैव ऊर्जा से ओतप्रोत एवं सभी को ऊर्जावान बनाने में समर्पित निरंतर गति को प्रारंभ मान कर निरंतर, निरंतरता में बहुत विश्वास रखने वाले और एकता की अद्भुत शक्ति से बंजर भूमि में भी संरचना की फसल को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखने वाले आर के सिंह जो कि रोटरी क्लब एलिट के चार्टर्ड प्रेसिडेंट  गाजियाबाद के साथ आर एल आई मार्केटिंग के संस्थापक और चेयरमैन भी है आपने करोना काल में मानव की मानवता पर पूरे विश्व में हो रहे प्रहार पर,  दैविक प्रतिक्रिया , मानवीय आवश्यकता, संपूर्ण विश्व की घटना चक्र, और मानवता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगने वाली प्रकृति से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हम भारतवासी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है हम सदैव ऊर्जावान रहेंगे हमारी भावी पीढ़ी को इस अद्भुत ईश्वरी भेंट  का शुक्रगुजार होना चाहिए और अपनी ऊर्जा प्रकृति के दोहन के बजाय उसकी सदुपयोग पर केंद्रित करनी चाहिए। एक बड़े अन्य गंभीर सवाल के जवाब में आरके सिंह ने कहा कि देश के 135 करोड़ की जनमानस वर्तमान केंद्रीय नेतृत्व  नरेंद्र मोदी की  भविष्य परिकल्पना की नीतिगत नीतियों के बदौलत पूरे विश्व के आंकड़ों में करोना जैसे महामारी में भी सफलता पाई है और देश में हो रहे अनेक मजबूत बदलाव के कारण आत्मनिर्भर भारत की राह पर चल पड़ी है जिसका परिणाम शीघ्र दिखाई देने वाला है। आपने कहा कि आज व्यापार हो, स्वास्थ्य सुविधाओं हो ,अनुसंधान हो अन्य कोई भी क्षेत्र हो सभी में आगे बढ़ते हुए छोटे छोटे छोटे कदम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि बहुत बड़ी-बड़ी मंजिलें छोटे छोटे कदम से ही तय होती हैं। रोटरी क्लब की वर्तमान परिपेक्ष की सार्थकता पर एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि रोटरी करोड़ों लोगों का वृक्ष है जो भावनाओं से अपनी संपूर्णता सभी जीवो पर न्योछावर  करना चाहती है


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या