आर के सिंह चार्टर्ड प्रेसिडेंट रोटरी क्लब एलिट गाजियाबाद
हिं.दै.आज का मतदाता गाजियाबाद सदैव ऊर्जा से ओतप्रोत एवं सभी को ऊर्जावान बनाने में समर्पित निरंतर गति को प्रारंभ मान कर निरंतर, निरंतरता में बहुत विश्वास रखने वाले और एकता की अद्भुत शक्ति से बंजर भूमि में भी संरचना की फसल को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखने वाले आर के सिंह जो कि रोटरी क्लब एलिट के चार्टर्ड प्रेसिडेंट गाजियाबाद के साथ आर एल आई मार्केटिंग के संस्थापक और चेयरमैन भी है आपने करोना काल में मानव की मानवता पर पूरे विश्व में हो रहे प्रहार पर, दैविक प्रतिक्रिया , मानवीय आवश्यकता, संपूर्ण विश्व की घटना चक्र, और मानवता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगने वाली प्रकृति से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हम भारतवासी बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है हम सदैव ऊर्जावान रहेंगे हमारी भावी पीढ़ी को इस अद्भुत ईश्वरी भेंट का शुक्रगुजार होना चाहिए और अपनी ऊर्जा प्रकृति के दोहन के बजाय उसकी सदुपयोग पर केंद्रित करनी चाहिए। एक बड़े अन्य गंभीर सवाल के जवाब में आरके सिंह ने कहा कि देश के 135 करोड़ की जनमानस वर्तमान केंद्रीय नेतृत्व नरेंद्र मोदी की भविष्य परिकल्पना की नीतिगत नीतियों के बदौलत पूरे विश्व के आंकड़ों में करोना जैसे महामारी में भी सफलता पाई है और देश में हो रहे अनेक मजबूत बदलाव के कारण आत्मनिर्भर भारत की राह पर चल पड़ी है जिसका परिणाम शीघ्र दिखाई देने वाला है। आपने कहा कि आज व्यापार हो, स्वास्थ्य सुविधाओं हो ,अनुसंधान हो अन्य कोई भी क्षेत्र हो सभी में आगे बढ़ते हुए छोटे छोटे छोटे कदम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि बहुत बड़ी-बड़ी मंजिलें छोटे छोटे कदम से ही तय होती हैं। रोटरी क्लब की वर्तमान परिपेक्ष की सार्थकता पर एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि रोटरी करोड़ों लोगों का वृक्ष है जो भावनाओं से अपनी संपूर्णता सभी जीवो पर न्योछावर करना चाहती है