सरकार रोजगार के अवसर बढ़ाए एवं सब्सिडी तथा कर्ज माफी पर पुनर्विचार करें- सीए प्रवीन गुप्ता


                                  सीए प्रवीन गुप्ता


हिं.दै.आज का मतदाता मोदीनगर वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व के साथ-साथ भारत में corona  के प्रकोप का प्रत्यक्ष प्रमाण है लेकिन पूर्व में भारतीय केंद्रीय नीति का भी एक परिणाम है यह   कथन एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत सीए प्रवीन गुप्ता ने कहा आपने कहा कि सरकार को ऐसी नीति बनाकर जमीन पर उतारने पड़ेगी जिससे वास्तविक रूप से रोजगार का सृजन हो केवल नीतिगत घोषणा काफी नहीं है घोषित नीति के समकक्ष निगरानी कमेटी का भी गठन हो और वह प्रतिमाह  अपनी समीक्षा रिपोर्ट सरकार को भेजें प्रवीण गुप्ता ने एक बहुत ही बुनियादी सवाल के जवाब में कहा कि सरकार जितना शीघ्र हो सके सब्सिडी और कर्जमाफी जैसे आर्थिक प्रयोग को बंद करने पर पुनर्विचार करके तत्काल प्रभाव से कोई उचित निर्णय लें क्योंकि इमानदार टैक्स जमा करने वाले लोगों में इस बात का रोष बढ़ता जा रहा है कि हमारे द्वारा जमा किए गए टैक्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है प्रवीण गुप्ता ने वर्तमान अर्थव्यवस्था के अनेक पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए बहुत ही बेबाकी से कहा कि यदि सरकार कोई विधेयक या अध्यादेश लाती है तो विपक्ष के साथ-साथ उसका परिणाम पर संबंधित समुदाय या देश के लोगों से अवश्य पूछ लेना चाहिए जिससे सरकार पर उठ रहे सवाल पर संदेह नहीं रहेगा आपने कहा कि आज आम जनमानस में विश्वास में कमी दिखाई दे रही है व्यापारी वर्ग इस बात को लेकर चिंतित है कि यदि वह प्लास्टिक या मोबाइल कुछ ऐसी अन्य वस्तुओं के उद्योग में निवेश करता है तो ऐसा ना हो कि कुछ ऐसी सरकार द्वारा नीतिगत घोषणा हो जाए जिससे उसका पूरा का पूरा निवेश और पैसा बर्बाद हो जाए सीए प्रवीन गुप्ता ने देश की वित्त मंत्री से अपील किया है कि जितना जल्दी हो पुनः देश की अस्मिता से जुड़ा कामगार उद्योग हथकरघा उद्योग वास्तु शिल्प उद्योग के साथ साथ सैकड़ों परंपरागत भारतीय उद्योग को आर्थिक मदद के साथ आगे बढ़ाया जाए तथा गांव के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इन स्थलों को चिन्हित करके उसे औद्योगिक क्षेत्र में विकसित किया जाए जिससे मजदूरों के पलायन रुकेगा और जिसके साथ ही साथ निर्माण की परिकल्पना से आत्मनिर्भर भारत की सोच भी मजबूत होगी आपने अंत में यही कहा कि सरकार को लोगों की आवश्यकता  जानी चाहिए  और उसके अनुरूप नीति बनानी चाहिए 


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या