अनुभव के आधार पर जीएसटी ऑडिट का अधिकार अधिवक्ताओं को भी मिलना चाहिए -अधिवक्ता गगनदीप गोयल


अधिवक्ता गगनदीप गोयल


हिंदी दैनिक आज का मतदाता ग्रेटर नोएडा अधिवक्ता गगनदीप गोयल जो एक युवा अधिवक्ता के साथ-साथ अपने काम के प्रति सदैव काफी समर्पित रहते हैं एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि एक देश एक करनी थी में जीएसटी की मंशा भले ही सरकार की रही हो परंतु व्यवहारिक तौर पर आज के परिपेक्ष में जीएसटी एक्ट एक कर एक देश की परिभाषा को पूरा नहीं कर पा रही है आपने कहा कि राज्य जीएसटी और केंद्र जीएसटी के साथ-साथ आईजीएसटी अपने आप में व्यवहारिक रूप सेव्यापारिक वर्ग के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ है बिना योग्य प्रोफेशनल के व्यापारी इस कार्यप्रणाली की परिधि में अपने को अकेला पाता है आपने जीएसटी से संबंधित अनेक पहलुओं पर चर्चा की परंतु आपने व्यवहारिक रूप से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कहा कि सरकार मंत्रालय के अनुमति के उपरांत जल्द से जल्द एक्ट में बुनियादी परिवर्तन करते हुए अनुभव के आधार पर जीएसटी ऑडिट का अधिकार अधिवक्ताओं को दें जिससे और अधिक पारदर्शिता के साथ साथ सरकार का राजस्व में संपूर्णता दिखाई दे एडवोकेट गगनदीप गोयल ने वर्तमान परिपेक्ष में जीएसटी प्रोफेशनल को परिभाषित करने की मांग भी सरकार से रखी और कहा कि भविष्य में जीएसटी की चोरी से देश को बचाना आज का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए और यदि सरकार अपनी नीति में योग प्रोफेशनल को परिभाषित कर देती है तो देश का राजस्व का भविष्य में होने वाले भारी नुकसान से बचाया जा सकता है आपने कहा कि आज कर के रूप में जीएसटी एक बुनियादी टैक्स की बहुत बड़ी कड़ी है जिसे केंद्र सरकार बहुत सोच-विचार करके जनता व व्यापारी वर्ग के सामने लाई परंतु आज भी करो ना एवं विश्वव्यापी मंदी की परिस्थिति में सरकार को व्यापारिक वर्ग को अनेक मुद्दों पर राहत देने की आवश्यकता है आपने कहा कि यदि आज देश में सबसे अधिक रन करने की आवश्यकता किसी क्षेत्र में है तो वह है एमएसएमई सेक्टर को सीधे तौर पर संगठित क्षेत्र की बड़ी उद्योगों से नहीं जोड़ा गया तो इसका परिणाम बेहतर नहीं होगा अंत में देश की आर्थिक संरचना में सीधे सहयोग देने वाली संस्था बैंकिंग प्रणाली में भी बुनियादी परिवर्तन की मांग की है कि जिससे कि देश में युवा वर्ग के साथ साथ वास्तविक जरूरतमंद लोगों को बैंकिंग का लाभ मिल सके और वह धीरे-धीरे अपने व्यापार को बढ़ाते हुए रूप से देश में आर्थिक सहयोग देते रहें


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र
गाजियाबाद, सीसामऊ, फूलपुर और कुरकुंडी में भाजपा की प्रचंड जीत, मीरापुर से आरएलडी हुई विजयी भव:
चित्र