मैं ही तो सरकार हूं ,- सीए अरुण कुमार गुप्ता


            सीए अरुण कुमार गुप्ता


 हिं.दै.आज का मतदाता मोदीनगर सीए अरुण कुमार गुप्ता ने सत्य ही सत्य है इसके अलावा सभी असत्य है, इस विचारधारा की बुनियाद पर अपनी बेबाक टिप्पणी देश की वर्तमान समस्त चर्चित मुद्दों एवं परिवर्तन योग्य व्यवस्थाओं पर रखी और कहा कि मेरा उत्तर स्वयं को समझते हुए स्वयं से प्रश्न के साथ साथ निरंतर उत्तर की तलाश में अपने को गतिमान बनाए हुए हैं और रहेगा कि मैं ही तो सरकार हूं सीए अरुण कुमार गुप्ता  आर्थिक क्षेत्र में एक विशेषज्ञ के रूप में समस्त आर्थिक जगत को, नित नए  व्यवस्थाओं, नोटिफिकेशन एवं कानूनी परिवर्तनों से संबंधित जानकारी की सेवाएं देते रहते हैं परंतु आपने बहुत जिम्मेदारी पूर्वक यह बात कही कि आज आम जनमानस को, हर जिम्मेदार नागरिक को यह समझना पड़ेगा कि मैं ही तो सरकार हूं ऐसी स्थिति में यदि हमें धरना प्रदर्शन करना है, कोई शिकायत करनी है, कोई आलोचना करनी है , कोई परिवर्तन करनी है, तो शुरुआत हमें स्वयं से ही करनी पड़ेगी क्योंकि मैं ही तो सरकार हूंl इस सत्य को सत्य मानकर देश को दिशा देने के लिए परिवर्तन की आधारशिला सर्वप्रथम हमें ही रखनी पड़ेगी ,अरुण गुप्ता ने कहा  कि मुझे पूरा विश्वास है कि यदि व्यक्ति ने इसकी शुरुआत कर दी तो धीरे-धीरे सरकार और समाज दोनों ही इससे इस कदर लाभान्वित होंगे जिसकी पूर्णता कभी नष्ट नहीं होगी l  अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में सरकार को रोजगार के अवसर को बढ़ाना चाहिए, जनता के द्वारा अर्जित टैक्स की खर्चों के प्रति पारदर्शिता इस कदर हो कि हर भारतवासी को यह पूर्ण रूप से  विश्वास बढ़ता जाए कि जो राशि टैक्स के रूप में वह दे रहा है उसका सदुपयोग सरकार सही स्थान पर कर रही है जिसका परिणाम यह होगा कि वह अधिक से अधिक टैक्स देने के लिए आम जनमानस को आकर्षित  तथा प्रोत्साहित करेगा l


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या