निजी मेडिकल क्षेत्रों में भी लागत मूल्य ऑडिट की प्रक्रिया अनिवार्य हो -कॉस्ट अकाउंटेंट मनीष गर्ग

                         कॉस्ट अकाउंटेंट मनीष गर्ग 


 हिं.दै.आज का मतदाता मोदीनगर कास्ट अकाउंट एवं और अर्थ क्षेत्र को काफी बारीकी से समझने में परिपूर्ण सीएमए कॉस्ट अकाउंटेंट मनीष गर्ग ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत बताया कि आज उपभोक्ताओं के हित के लिए गुणवत्ता के साथ-साथ आर्थिक न्यूनतम लागत मूल्यों की मूल्यांकन ,ऑडिट अनिवार्य होना चाहिए यह वर्तमान परिपेक्ष में नितांत आवश्यक है l आपने कहा की करोना जैसी वैश्विक आपदा में पूरा भारती मानव श्रृंखला अपनी स्वास्थ्य हित को प्राथमिकता देते हुए श्रेष्ठ मेडिकल हित पर अपने को समर्पित किए हुए थी और वर्तमान में भी है आपने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि पूरी मानवीय श्रृंखला, पूरी मानवीय संरचना जिसके बिना अपना जीवन आगे नहीं बढ़ा सकती वह है मेडिकल क्षेत्र, इस क्षेत्र के  प्राइवेट सेक्टर में अर्थात प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्रयोग में आने वाली औषधि अर्थात दवाइयां और साथ-साथ अस्पतालों में प्रयोग हो रही सुविधाओं की कीमत जो आसमान छू रही है उनके अधिक मूल्य पर सरकार की कोई रोक क्यों नहीं है सीएमए मनीष गर्ग ने सरकार से अपील किया है ,भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया है की शीघ्र से शीघ्र निजी मेडिकल क्षेत्र के अस्पतालों ,दवा कंपनी में लागत मूल्य निर्धारण में ऑडिट प्रक्रिया को अनिवार्य करें जिससे भारतीय जनमानस वर्तमान के साथ आने वाले भविष्य में मेडिकल सुविधा प्राप्त करने में अपने को ठगा महसूस न करें तथा सभी देशवासियों को गुणवत्तापूर्ण न्यूनतम मूल्य में में स्वास्थ्य सुविधा मिलती रहे


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राम चरण की आगामी फिल्म गेम चैंजेर का टीज़र लखनऊ में रिलीज़ किया गया
चित्र
अगर मैंने किसी का दिल दुखाया हो, तो माफी चाहूंगा...' : विदाई समारोह में सीजेआई चंद्रचूड़
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र