श्री अतुल गर्ग जी ने बड़े ही ध्यान से दोनों समस्याओं को सुनकर समाधान के रूप में बताया कि किसी भी जरूरतमंद और मजदूर के लिए सरकारी अस्पताल उपलब्ध है और सभी सुविधाएं वहां पर प्रदान की जाती हैं जिसका कि सभी को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और किसी भी तरह की समस्या या परेशानी होने की दशा में मंत्री जी को संपर्क किया जा सकता है, साथ ही माननीय मंत्री जी ने अवगत कराया की भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी श्री आदित्यनाथ जी का सपना है और योजना है कि वर्ष 2022 तक सबको रहने के लिए मकान उपलब्ध कराया जाए, इस कड़ी में श्री अतुल गर्ग जी ने उपस्थित प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों को बताया कि जिस भी किसी मजदूर और जरूरतमंद के पास मकान ना हो तो वह फार्म भरके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जिससे इस योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराया जाएगा । इसके अतिरिक्त श्री अतुल गर्ग जी ने यह भी बताया कि गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के सभी सदस्यों को केंद्रीय सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वंचित और जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता बढ़ानी चाहिए और मदद करनी चाहिए डॉ.अतुल कुमार जैन ने माननीय मंत्री जी का समस्याओं को ध्यान से सुनने के लिए और उचित मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रतिनिधिमंडल में अतुल जैन के अतिरिक्त ब्रजनंदन गुप्ता, राजकुमार अग्रवाल,मोहनलाल अग्रवाल और सुधीर जैन उपस्थित रहे ।