गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा दीपावली मंगल मिलन का आयोजन किया गया


 हिं.दै.आज का मतदाता दिनांक 12 नवंबर 2020 को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में लोहा मंडी में तारा स्टील चौक पर शाम को 5:00 बजे सेआयोजित दीपावली मंगल मिलन दीपोत्सव की कुछ झलकियां, कार्यक्रम के उपरांत मजदूर भाइयों को कंबल का वितरण किया गया ।



सर्वप्रथम लक्ष्मी जी और गणेश जी का पूजन किया गया पंडित जी द्वारा मंत्र उच्चारण करके दीप का प्रज्वलन किया गया सभी लोहा व्यापारियों के लिए देशवासियों के लिए मनोकामना की गई, सुख शांति और समृद्धि हो और इस कोरोनावायरस के संक्रमण की महामारी से शीघ्र पूरे देश और विश्व को छुटकारा मिले इस तरह की प्रार्थना सभी लोहा व्यापारियों ने मिलकर की।
 गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी पधारे हुए व्यापारियों का स्वागत किया और क्षेत्र के पार्षद श्री राजकुमार नागर का भी स्वागत किया ।



पूजा अर्चना के उपरांत जरूरतमंद मजदूर भाइयों को कंबल का वितरण किया गया आज के इस सूक्ष्म दीपोत्सव कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय जैसे थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर का प्रयोग मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।



 ज्ञात रहे कि प्रतिवर्ष यह दीपावली मंगल मिलन एक पारिवारिक मंगल मिलन के रूप में भव्य आयोजन की तरह कवि नगर रामलीला ग्राउंड में मनाया जाता रहा है जहां हजारों की संख्या में लोहा व्यापारी और परिवार तथा आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहते थे परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण केवल लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के रूप में दीप जलाकर सभी व्यापारी भाइयों की खुशहाली समृद्धि और कोरोनावायरस  से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना की गई ।



आज के दीपोत्सव कार्यक्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता, अमरीश जैन, ब्रजनंदन गुप्ता,दीपक सिंघल, राजकुमार अग्रवाल, राजीव मंगल, प्रदीप बंसल, मोहनलाल अग्रवाल, प्रवीण जैन, वीरेश मित्तल, संजय मित्तल, सतीश बंसल ,विनीत अग्रवाल सतीश चंद बंसल,सुनील कुमार जैन ,राजीव खंडेलवाल ,सुधीर जैन,मुकेश कुमार, नवीन जैन, राजीव गुप्ता ,भगवानदास, सुधीर कौशिक,सुनील सिंघल,  ,बाबूलाल सेन ,सुभाष गर्ग और आलोक मित्तल आदि के अतिरिक्त काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे ।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या