राजधानी क्षेत्र में आगामी दीपावली पर पर एक वर्ग विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर प्रदूषण के नाम पर ग्रीन पटाखों सहित सभी पटाखों पर बैन लगाना एक तुगलकी फरमान है-पंडित अशोक भारतीय


                                    पंडित अशोक भारतीय


हिं.दै.आज का मतदाता एनजीटी द्वारा गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आगामी दीपावली पर पर एक वर्ग विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर प्रदूषण के नाम पर ग्रीन पटाखों सहित सभी पटाखों पर बैन लगाना एक तुगलकी फरमान है मैं पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजियाबाद एनजीटी के इस तुगलकी फरमान की निंदा करता हूं 360 दिन  गहरी नींद में सोए एनजीटी ने राष्ट्रीय पावन पर्व दीपावली से 5 दिन पहले पटाखों पर प्रतिबंध लगाकर 10% तक ब्याज पर पैसे लगाकर ग्रीन पटाखे खरीदने वाले व्यापारियों की कमर तोड़ने वाला व्यापारियों तथा उनके परिवार के घर काली दिवाली मनाने के लिए लेकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर होने वाला कदम होगा इसकी समस्त जिम्मेदारी )नेशनल गलती तुम्हारी )एनजीटी की होगी एनजीटी को यदि प्रतिबंध ही लगाना था तो 2 महीने पहले प्रतिबंध लगाते जिससे व्यापारी खरीदारी नहीं करते ताकि करोना संकट में कर्ज से दबे व्यापारी जीवन भर पनप पाएंगे "नाच ना जाने आंगन टेढ़ा" एनजीटी प्रदूषण का स्थाई समाधान आने को वर्षों में ना खोज पाई है ना शायद निदान करना चाहती है। एनजीटी को यदि प्रदूषण रोकने की इतनी ही चिंता है तो वह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जहरीले डीजल वाहनों पर रोक लगाने तथा स्थित स्थानीय बालूपुरा रमते राम रोड उपेक्षित पक्के तालाब जैसे हजारों तालाबों में पौधारोपण करके जल संचय कराएं ऐसी भूमि को भू माफिया की भेंट ना चढ़ने दे सभी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी  को पांच पौधे लगाने अनिवार्य करें नियमित रूप से सड़कों पर जल का छिड़काव हो समस्त समस्त निर्माताओं में बिल्डिंग निर्माण सामग्री खुले में ना रखी जाए पेड़ों की कटाई पर पूर्णत रोक लगे ट्राली का स्थाई समाधान करके उपयोग में पराली जलने पर रोक लगे फैक्ट्रियों से निकलने वाले जहरीले धुएं को रोकने के लिए स्थाई समाधान किया जाए मैं पंडित अशोक भारतीय पूर्व लोकसभा प्रत्याशी गाजियाबाद एनजीटी के इस फरमान के विरोध में स्थानीय रमते राम रोड नए गंज के तिराहे पर दिवाली की पावन पर्व पर 14 नवंबर रात्रि 8:00 बजे ग्रीन पटाखे चलाकर एनजीटी का विरोध करूंगा चाहे तो मुझ पर जो भी मर्जी कार्यवाही करें सभी देशवासियों को स्वदेशी दीए जलाकर ग्रीन पटाखे चलाकर ही दीपावली मनाने की पंडित अशोक भारतीय ने दीपावली की बधाई देंगे और एनजीटी अधिकारों के साथ और अपने कर्तव्य पर ध्यान दें।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या