साथ ही लोहा मंडी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या,टूटी सड़कों की समस्या ,सीवर , प्रकाश व्यवस्था इत्यादि की समस्या से भी अवगत कराते हुए निवेदन किया कि ये विकास के कार्यों की अति आवश्यकता है।ज्ञात रहे कि लोहा मंडी से संपूर्ण भारतवर्ष में लोहे का काफी बड़ा व्यवसाय होता है ।इसके साथ ही डॉ.अतुल कुमार जैन ने स्मिता सिंह पी.सी.एस. महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक प्राधिकरण से निवेदन किया कि काफी सारे व्यापारियों को बैंक से लोन लेने के लिए जो औद्योगिक विकास प्राधिकरण से अनुमति चाहिए उसमें भी काफी असुविधा और देरी होती है।
विकास के कार्यों के संबंध में स्मिता सिंह ने बताया कि यह सारी व्यवस्था है नगर निगम के माध्यम से कराई जाती हैं उसके लिए उन्होंने अपने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया ।व्यापारियों को व्यापार चलाने के लिए सीसी लिमिट या बैंक लोन से संबंधित आवश्यक अनुमति हेतु उन्होंने सहर्ष मदद करने का आश्वासन दिया कि इसमें किसी भी व्यापारी को समस्या नहीं होने दी जाएगी ।यदि किसी भी व्यापारी को वैधानिक रूप से वह व्यापारी अनुमति मिलने योग्य है तो बिना किसी देरी के और व्यवधान के अनुमति प्रदान की जाएगी।
बैठक बहुत ही सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल ने नवनिर्वाचित संपूर्ण कार्यकारिणी की ओर से पूरे लोहा व्यापारी समाज की ओर से स्मिता सिंह का समस्याओं को ध्यान से सुनने और उनका निवारण के लिए मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।