14.01.2021 गुरुवार (पौष माह शुक्ल पक्ष एकम विक्रम संवत 2077) 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा 'श्री महर्षि वेद व्यास वेद विद्यापीठ', 'बी' ब्लाक, बागबाली कालोनी (निकट शिव मंदिर बाग बाली कालोनी) शास्त्री नगर, गाजियाबाद पर वहां वेद शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मूँगफली व रेवड़ी का वितरण किया गया।

 


हिंदी दैनिक आज का मतदाता 14.01.2021 गुरुवार (पौष माह शुक्ल पक्ष एकम विक्रम संवत 2077) 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद गाजियाबाद मुख्य शाखा द्वारा 'श्री महर्षि वेद व्यास वेद विद्यापीठ', 'बी' ब्लाक, बागबाली कालोनी (निकट शिव मंदिर बाग बाली कालोनी) शास्त्री नगर, गाजियाबाद पर वहां वेद शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मूँगफली व रेवड़ी का वितरण किया गया। इसके साथ ही बिस्कुट अमरूद व अन्य खाद्य पदार्थों को भी प्रदान किया गया।

इस अवसर शाखा की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती योगेश वशिष्ठ क्षेत्रीय मंत्री महिला व बाल विकास, शाखा अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता 'विकास मित्र', शाखा महिला संयोजिका श्रीमती साधना विश्नोई, वरिष्ठ सदस्या श्रीमती अनिता प्रभाकर  व शाखा के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व अध्यक्ष श्री प्रभाकर जे पी 'विकास मित्र' प्रांतीय चेयरमैन शाखा विस्तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रांत व श्रीमती योगेश वशिष्ठ की पुत्रवधु व पौत्र की गरिमामयी उपस्थित रही। 

इस अवसर पर श्रीमती योगेश वशिष्ठ, श्रीमती साधना विश्नोई, श्री प्रभाकर जे पी व शाखा अध्यक्ष प्रवेश चंद्र गुप्ता द्वारा छात्रों को परिषद के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि किस प्रकार परिषद राष्ट्र उत्थान का कार्य करने में अपना सक्रिय योगदान कर रही है।

 विद्यापीठ के आचार्य श्री योगेश दत्त गौड़ व प्रबंधक मण्डल द्वारा परिषद व शाखा द्वारा किये जा रहे विभिन्न सेवा कार्यो की सराहना की व आभार व्यक्त किया।* उन्होंने बताया कि गाजियाबाद मुख्य शाखा समय-समय विद्यापीठ को सहयोग करती रहती है जिसके लिए वह आभारी हैं। 

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या