मरीजों ने लॉन्च की गई योजना अपैक्स हेल्थ कार्ड का लाभ उठाया

 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता आज एपेक्स अस्पताल राजनगर एक्सटेंशन में अपेक्स पॉलीक्लिनिक एवं अपेक्स डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड एंड कलर डॉपलर एवं इको सेंटर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री करतार सिंह त्यागी, चेयरमैन एवं श्री आर के गुप्ता जी ,एडिशनल  डायरेक्टर के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात सरस्वती वंदना एवं डांस का प्रोग्राम हुआ और सभी अतिथियों को धन्यवाद करते हुए डॉ राजीव त्यागी एवं डॉ प्रगति त्यागी डायरेक्टर एपेक्स अस्पताल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया ।कार्यक्रम में अपैक्स हेल्थ कार्ड को भी आज लांच किया गया। डॉक्टर प्रगति त्यागी डायरेक्टर एपेक्स अस्पताल ने बताया कि इस कार्ड से गरीब मरीजों को भी बहुत मदद मिलेगी और उनको सस्ता इलाज मुहैया कराया जा सकेगा इस कार्ड में ओपीडी भर्ती जांच दवाइयों आदि पर हमेशा छूट दी जाएगी। डॉक्टर प्रगति त्यागी ने बताया कि एपेक्स अस्पताल प्रारंभ से ही जनमानस की सेवा में अग्रणी रहा है और गरीबों को हमेशा ही सस्ता इलाज देता रहा है और इसी कड़ी में अब अपैक्स हेल्थ कार्ड योजना का शुभारंभ किया जा रहा है ।इस अवसर पर डॉ राजीव त्यागी ने सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया और कहां की हमें समाज से भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को भी दूर करने में मदद करनी चाहिए और सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं सेव गर्ल चाइल्ड को भी बढ़ावा देना चाहिए। इसी कड़ी में आज से ही अपेक्स अस्पताल में लड़की के जन्म होने पर विशेष छूट मरीज के परिजनों को दी जाएगी। एवं इस कार्यक्रम में श्री करतार सिंह त्यागी, चेयरमैन, श्री आर के गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर एवं संजीव त्यागी, एग्जीक्यूटिव  डायरेक्टर  ,कुंती त्यागी , रमा गुप्ता, रश्मि त्यागी ,वर्षा गुप्ता क्रिएटिव हेड मौजूद रहे ।इस दौरान अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ राम एवं सीनियर गाइनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रज्ञा शर्मा एवं डॉक्टर गीता शर्मा ,डॉ राजीव त्यागी, फिजिशियन ,डॉक्टर अक्षय ,सर्जन एवं डॉक्टर खुशबू डेंटल सर्जन को भी सम्मानित किया गया और और इन सभी डॉक्टरों ने भी अपने विचार रखे ।कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सैकड़ों मरीजों ने आज ही लॉन्च की गई योजना अपैक्स हेल्थ कार्ड का लाभ उठाया और अपेक्स  परिवार को धन्यवाद किया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या