पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद की एक बैठक एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित


हिंदी दैनिक आज का मतदाता  गाज़ियाबाद पत्रकार एसोसिएशन गाज़ियाबाद की एक बैठक एस एस डी जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित की गई। इस बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार किया गया।गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह के बारे में चर्चा की गई।अध्यक्ष अजय जैन ने प्रस्ताव रखा कि होली मिलन समारोह 7 मार्च दिन रविवार को मनाया जाए क्योंकि बाद में सभी संस्थाओं के होली मिलन समारोह होते हैं जिसके कारण पत्रकार साथी अपने ही कार्यक्रम का मज़ा नहीं ले पाते हैं इस पर सभी ने अपनी सहमति जतायी।इसके उपरांत अध्यक्ष अजय जैन ने प्रस्ताव रखा कि पूरे देश पिछले बरस से अब तक कोविड-19 चल रहा है जिसमें हमारे पत्रकार भाई भी भारी संख्या में कोविड-19 के शिकार हुए।इस पर सभी ने सहमति जताते हुए कहा कि ये बात सही है।अजय जैन ने कहा कि बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद को ११ बजे सौंपा जाए क्योंकि हमारे पत्रकार साथी डॉक्टर,पुलिस,प्रशासनिक अधिकारी आदि की तरह फ़्रंट लाइन कार्य करते हैं।उनका सभी लोगों से फ़ेस टू फ़ेस आमना सामना होता है इसलिए पत्रकारों को भी प्राइऑरिटी के आधार पर बात कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जाए जिसका सभी ने 1 स्वर से समर्थन किया इस बैठक मेंअजय जैन अध्यक्ष,आशित त्यागी उपाध्यक्ष,योगेश कौशिक कोषाध्यक्ष,संजीव वर्मा उपाध्यक्ष,तोषीक कर्दम,सचिव प्रचार मंत्री सी एन राही,आलोक कुमार,पप्पन ठाकुर,मनीष गुप्ता,आशीष वेल्डर,अर्जुन उपाध्याय,किशन स्वरूप,रवि तुसार,वीरेंद्र कुमार,दिनेश कुमार गौड़,पंकज शर्मा,सुधीर रस्तोगी नरेश कुमार बबली,उमेश कुमार,अनिल बंसल,सुनील पंवार,रेखा अग्रवाल,अजय सिंह रावत,बिनोद खरे,नंद किशोर उपाध्याय,कुलदीप काम्बोज,मुकेश गुप्ता,रमेश शर्मा अब्दुल वाहिद,उस्मान सैफी राजकुमार चौधरी,सुदामा पाल,के पी सिंह यादव, ऋतुराजसमेत तमाम पत्रकार साथ ही उपस्थित हुए अंत में उपाध्यक्षा से त्यागी ने सभी का धन्यवाद किया है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या