करोना मरीजों से ज्यादा पैसे ना वसूला जाए, विकास गोयल

 


     विकास गोयल

 विकास गोयल गाजियाबाद ,हिंदी दैनिक आज का मतदाता, रिपोर्टर विकास गोयल ने वर्तमान करोना  महामारी पर सूत्रों की जानकारी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि अधिकांश मरीजों के परिजनों की शिकायत है कि अस्पताल इलाज के दौरान परिजनों से सरकारी निर्धारित शुल्क से अधिक पैसा वसूल रहे। विकास गोयल ने कहा कि गाजियाबाद, नोएडा ग्रेटर, नोएडा से तकरीबन दर्जनों शिकायत से यही मालूम पड़ता है कि अस्पताल पर  प्रशासन के आदेश का कोई भी फर्क नहीं पड़ा है, सरकार और प्रशासन तत्काल प्रभाव से अस्पतालों पर कार्यवाही करें जो इस अतिरिक्त वसूली में लिप्त है । विकास गोयल ने कहा कि इस महामारी काल में जिनका परिवार का सदस्य महामारी का शिकार हो गया है उसकी मृत्यु हो गई है ऐसी स्थिति में अस्पताल के कर्मियों को मानवता को ध्यान में रखते हुए पीड़ित परिवार को मदद की पेशकश करनी चाहिए न कि उनकी लूट और कसूट। आपने कहा कि प्रशासन  करोना  निर्धारित शुल्क से संबंधित आदेश का कड़ाई से सभी अस्पतालों में पालन कराने के लिए विशेष दस्तों  को  नियुक्त करें और लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों, हॉस्पिटल के विरुद्ध, दंडात्मक कार्रवाई करें

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
यूपी जीआईएस में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने को लेकर मा. कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन, की अध्यक्षता में योजना भवन लखनऊ में बैठक सम्पन्न हुयी
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
हांडी पंजाब दी के स्वाद का जवाब नहीं
चित्र
भगवान में विश्वास ही सफलतम जीवन का मंत्र है-रमानाथ दास,(इस्कॉन नोएडा )
चित्र