कैरोना की तीसरी लहर से हम सभी को बचना है- विकास गोयल

        विकास गोयल 

गाजियाबाद करोना की दूसरी लहर के आतंक से जनमानस उबर नहीं पाया था कि अब तीसरी लहर चर्चा में आ गई है आज का मतदाता के पत्रकार विकास गोयल ने करुणा की तीसरी लहर की गंभीरता को भांपते हुए यह बात कही । आपने कहा कि  की करुणा की दूसरी लहर कई  परिवार की खुशियों में दाग लगा चुकी है आज हम सभी देशवासियों को समझदारी का परिचय देते हुए पूरी सावधानी रखनी है और मानसिक रूप से तैयार रहना है कि बचाव ही इलाज है विकास गोयल ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए हर देशवासी करोना की वैक्सीन लगवाए और भ्रामक प्रचार से दूर रहते हुए सावधानी बरतें । आपने कहा कि आज सभी टीवी चैनलों में इस तीसरी लहर के बारे में आगाह किया जा रहा है और हमें अपने परिवार ,अपने बच्चों ,स्वयं अपने और समाज का ध्यान रखते हुए एक ऐसी संकल्प विचारधारा का जन्म करना है ,और लोगों को प्रेरित भी कराना है कि हम सभी लोग अभी यह ना माने कि हम करुणा पर विजय हासिल कर लिए हैं ,अभी भी हमें सभी नियमों का नियमित रूप से पालन करना है और मानसिक रूप से मजबूत होकर एक उदाहरण पेश करना है कि हम सभी देशवासी करुणा को हरा सकते हैं

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हर वोट हैं जरूरी, मतदाता के रूप में आज ही पंजीकरण करवायें -सीईओ श्री नवदीप रिणवा
चित्र
मेधावी छात्र सम्मान समारोह: ‘कठिन परिश्रम से ही मिलती है सफलता, इसका कोई विकल्प नहीं
चित्र
राज्यों के परिणाम का उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं, नेताओं, नीतियों और कार्यक्रमों पर कोई असर नही पड़ेगा - अजय राय
चित्र
केन्द्र सरकार ने खुद माना महिला अपराध में उत्तर प्रदेश देश में नम्बर वन: अजय कुमार लल्लू