गाजियाबाद समाजसेवी पवन गर्ग ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनसंख्या नीति पर बदलाव कर जो नीति प्रदेशवासियों के समक्ष रखी है उसका सभी प्रदेशवासियों की ओर से मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। आज इस नीति के सबसे अधिक जरूरत थी क्योंकि जनसंख्या अपने आप में इस वक्त एक समस्या का रूप ले चुकी है इस समस्या का निवारण धीरे-धीरे इस नीति से अवश्य होगी। पवन गर्ग ने कहा कि आज देश के अनेक राष्ट्र अपने क्षेत्रफल एवं प्राकृतिक संसाधनों की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या पर नियंत्रण कर चुके हैं, लेकिन भारत अभी भी बढ़ती जनसंख्या की खामियों से ग्रसित है उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा इस नीति में बुनियादी फेरबदल एवं सकारात्मक बदलाव कर जो संदेश दिया है वह सभी देशवासियों के हित में है जिससे राष्ट्र को भी बहुत अधिक सकारात्मक फायदा मिलेगा