हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल अस्पताल के चेयरमैन व समाजसेवी तथा सीनियर टैक्स अधिवक्ता जिन्होंने अपने सामाजिक समर्पण व स्वास्थ्य के प्रति अपनी सेवा भावना को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लेकर श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल अस्पताल को कैंसर चिकित्सा की श्रेणी में दिल्ली एनसीआर के शीर्ष अस्पतालों की तकनीकी चिकित्सा मशीनों के समकक्ष उपलब्ध कराकर कैंसर पीड़ितों के इलाज को और अधिक विश्वसनीय तथा लाभप्रद बनाने मिसाल कायम किया है और इसी राह में आगे बढ़ते हुए, के के भटनागर ने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब में काफी सत्य प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि श्री जगन्नाथ कैंसर अस्पताल में कैंसर पीड़ितों के बेहतर इलाज के लिए शीघ्र ही लीनियर एक्सीलेटर मशीन स्थापित होने जा रही है। के के भटनागर ने कहा कि अस्पताल की योग्य डॉक्टरों की टीम 24 घंटे अपनी परामर्श इलाज को बेहतर से बेहतर बनाकर सभी मरीजों का खयाल रखकर बेहतर इलाज कर रही है , आपने कहा कि इस अत्याधुनिक मशीन द्वारा कैंसर का इलाज शत प्रतिशत बेहतर सुनिश्चित होगी । केके भटनागर ने कहा की लिनियर एक्सीलेटर मशीन जिसकी स्थापना के उपरांत कैंसर इलाज में रेडियो थेरेपी की गुणवत्ता और अधिक सुनिश्चित होगी , एक अन्य सवाल के जवाब में आप ने कहा कि इसी कड़ी में अस्पताल में रोटरी इंटरनेशनल 3012 गाजियाबाद के द्वारा सीटी स्कैन मशीन की शीघ्र ही स्थापना होने जा रही है। आपने कहा कि श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल अस्पताल का लक्ष्य पूरे देश में स्वास्थ्य के प्रति मिशाल स्थापित करना है और कैंसर लाइलाज रोग का इलाज द्वारा शत प्रतिशत ठीक करके, मरीजों को स्वस्थ और आत्मविश्वास भरा जीवन जीने का मौका देना है जोकि इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास जारी है, और जिसकी निरंतरता सदैव अपने मिशन पर आगे बढ़ती रहेगी, चेयरमैन के के भटनागर ने कहा कि अस्पताल की पूरी सदस्यों की टीम का योगदान, मार्गदर्शन के साथ-साथ विशेष तौर पर अस्पताल के मरीजों की प्रति क्षण अपनी देखरेख में इलाज कर रहे डॉक्टर ऋषि गुप्ता, डॉक्टर मोहित भटनागर ,उनकी पूरी पैरामेडिकल स्टाफ का साहस और उत्साह जो सदैव सकारात्मक रहता है वह वंदनीय है और सराहनीय है