एक सूत्री कार्यक्रम राष्ट्रधर्म सर्वोपरि हो- नरेंद्र गुप्ता नंदी

 

नरेंद्र गुप्ता नंदी 

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद, गोविंदपुरम फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड हाउस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता जो वर्तमान में कई सामाजिक संगठनों की मुखिया के साथ-साथ हर राजनीतिक पार्टी के चहेते हैं ,आपने एक संक्षिप्त भेंटवार्ता के अंतर्गत कहा कि आज सभी राजनीतिक दलों के  अनेकों कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं, चाहे भाजपा हो कांग्रेस हो  सपा हो या बसपा सभी अपने अपने कार्यक्रमों को अंजाम देने में लगे हैं, लेकिन पूर्व की भांति वर्तमान में भी गरीब तबके का भला नहीं हुआ, गरीब गरीब हुआ है अमीर अमीर हुआ है, और भविष्य में भी ऐसा ही होता रहेगा। एक सवाल के जवाब में आपने कहा कि आज जनमानस समझदार हो गया है सूचना क्रांति के बदौलत अब सरकार जनता को गुमराह नहीं कर पाएगी। आप ने कहा कि देश ने करोना की दो घातक लहरों का सामना कर लिया है और कुछ परिवारों ने  अपनों को खो कर कई कड़वे अनुभव हासिल किया है। नरेंद्र गुप्ता नंदी ने कहा कि आज सरकार, व्यापारी,समाज, उद्योग जगत, शिक्षा क्षेत्र ,और पैरामेडिकल इंडस्ट्रीज के साथ-साथ देश के हर वर्ग को अपने कार्यों को अंजाम देने के पूर्व राष्ट्र धर्म सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना है। आपने कहा कि राष्ट्र धर्म की भावना यदि जन-जन में जग जाती है और उसी भावना के अनुरूप सारे कार्य को अंजाम दिया जाता है तो देश की गति पारदर्शी के साथ अत्यधिक मजबूत होती जाएगी

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह