हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद भारतीय व्यापार मंडल गाजियाबाद इकाई के महामंत्री राजेश गर्ग ने उत्तर प्रदेश में 2022 में हो रहे आगामी चुनाव के मद्देनजर एक सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित ही उत्तर प्रदेश की जनता उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से पुनः सुशोभित करेगी, यही नहीं प्रदेश की जनता इस बार की आगामी विधानसभा चुनाव में तकरीबन भाजपा के खाते में 350 सीटों से विजय दिलाएगी । राजेश गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं का शत प्रतिशत पालन करते हुए जन जन तक योजनाओं को पहुंचाया है, जन-जन की समस्या को हल करते हुए एक जिम्मेदार मुख्यमंत्री के पद का निर्वहन किया है, आपने कहा कि भाजपाकाल में प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा , व अन्य बुनियादी आवश्यकताओं की उपलब्धता पर अपनी संतुष्टि जाहिर करते हुए भाजपा को सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश में 2022 में भी स्थापित करेगी और प्रदेश की उत्थान में अपना योगदान करेगी । राजेश गर्ग ने कहा कि पिछले माह प्रदेश सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण कानून पर योगी सरकार ने जो बदलाव का स्वरूप दिया है, वह काफी सराहनीय है और जब यह जनसंख्या नियंत्रण कानून प्रदेश में लागू हो जाएगी तो आम जनमानस को काफी राहत मिलेगी और सभी लोग उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर पाएंगे और अपना जीवन को खुशहाल बना कर सुखमय जीवन का आनंद ले पाएंगे