तीसरी लहर से स्वयं और देश को बचाना है ,एडवोकेट अरविंद गुप्ता

एडवोकेट अरविंद गुप्ता

हिंदी दैनिक आज का मतदाता गाजियाबाद जीवन विहार शास्त्री नगर वरिष्ठ टैक्स एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि पूर्व की दो करोना  लहरों को देश की आवाम ने झेला  है ,करोना प्राकृतिक आपदा से जनमानस ने कई सबक भी लिया है और कई परिवारों ने अपनों की जिंदगी को खोकर जिंदगी जीने की शुरुआत भी कर दी है। एडवोकेट अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज हर नागरिक डरा हुआ है वह प्रार्थना ईश्वर से रोज करता है कि तीसरी लहर भारत में ना आ  पाए ,पर बहुत आवश्यक है कि हम इस समय सचेत रहें, हम सभी को अपनी तैयारी करोना  से लड़ने के लिए इस तरह से करनी है कि हम करोना  से स्वयं व समाज को शत प्रतिशत बचा कर रखे । आपने कहा कि हर नागरिक को करोना वैक्सीन आवश्य लगवानी  चाहिए जिससे वह सुरक्षा कवच का सबसे मजबूत कड़ी को अपनाकर सुरक्षित रह सके । अरविंद गुप्ता ने कहा कि आज बहुत आवश्यक है कि हर नागरिक करोना  को वापस अपने घर में ना लाए, उसे बाहर जाने, घूमने ,भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बहुत ही आवश्यक होने पर ही निकलना या जाना चाहिए, तथा अपना, अपना परिवार, और बच्चों का विशेष ध्यान रखते हुए करोना  सुरक्षा के सारे नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे वह स्वयं और देश को करोना से सुरक्षित रख सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह