बुजुर्गों को फ्री में रामलला के दर्शन करायेगी केजरीवाल सरकार, प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी

 


नई दिल्ली, : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आज दिल्ली कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के बुजुर्गों के लिए शुरू मुफ्त तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल किया गया है. अब दिल्ली के बुजुर्गों को फ्री में रामलला के दर्शन कराये जायेंगे.

 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि ‘सभी दिल्लीवासियों को बहुत-बहुत बधाई. अब मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत अपने बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन भी करवाए जाएंगे. आज कैबिनेट ने ये फैसला लिया.’

दिल्ली के मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत सभी तीर्थ यात्रियों को एसी ट्रेन में ले जाते हैं और पूरा खर्चा सरकार उठाती है. उनके साथ एक हेल्पर का भी खर्च सरकार उठाती है. अब तक 35 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करवाई जा चुकी है. कल ही रामलला के दर्शन करके लौटा हूं. एक तरह से श्रवण कुमार बनके सभी को तीर्थ करवाउं. अगले एक माह के भीतर फिर ट्रेनें जाना शुरू होंगी.

Advertisement

इससे पहले बयान में कहा गया था कि दिल्ली के लोग मुफ्त में श्रीराम की भूमि जा सकेंगे और श्री राम जन्मभूमि के दर्शन कर सकेंगे. दिल्ली सरकार वातानुकूलित रेलगाड़ियों, वातानुकूलित होटलों और यथा संभव सर्वश्रेष्ठ सुविधाओं की व्यवस्था करेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू इस योजना में हर साल 60 साल से अधिक उम्र के अर्हता वाले लोगों को एक सहायक के साथ मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई जाती है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या