अम्बेडकरनगर, : उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के जलालपुर में सभा करने पहुंचे सांसद संजय सिंह पर कुछ गुंडों ने हमला किया. इस दौरान तिरंगे पर स्याही भी फेंकी गई. आरोप है कि हमला करने वाले गुंडे भाजपा के थे. दरअसल आप सांसद संजय सिंह का काफिला 300 यूनिट फ्री बिजली पर सभा करने जलालपुर अम्बेडकरनगर पहुँचा था. इस दौरान वहां कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. साथ ही उन्हें काले झंडे भी दिखाये गये.इससे पहले उन्होंने भाजपाइयों पर गंभीर आरोप लगाये हैं उन्होंने लिखा है कि- 300 यूनिट फ्री बिजली पर सभा करने जलालपुर अम्बेडकरनगर पहुँचा तो गाड़ी पर हमला करने भाजपा कार्यकर्ता पहुँच गये, काला झंडा भी दिखाया लेकिन आदित्यनाथ जी थोड़ी ज़्यादा संख्या में लोगों को भेजा कीजिये भाजपा यहाँ बहुत कमजोर है, आम आदमी पार्टी से डरी है इसीलिये कायरना हरकत कर रही है.
गौरतलब है यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसके मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का क्रम जारी है.