उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद जौनपुर के ग्राम सवंशा में रमाशंकर उपाध्याय जी की मूर्ति का वर्चुअल रूप से किया अनावरण

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने आज जनपद जौनपुर के ग्राम सवंशा में वर्चुअल रूप से स्व० रमाशंकर उपाध्याय जी की प्रतिमा का वर्चुअल रूप से अनावरण किया। प्रयागराज से वर्चुअल ग्रुप से जुड़े श्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि स्व०  रमाशंकर उपाध्याय जी का संपूर्ण जीवन मां भारती की सेवा में समर्पित रहा । इस दौरान  केशव प्रसाद मौर्य ने नेशनल हाईवे (एन एच-731) से सवंशा गांव को जोड़ने वाले लिंक मार्ग का नामकरण स्व० रमाशंकर उपाध्याय मार्ग किए जाने की घोषणा की।

उन्होंने स्व०रमाशंकर जी के जीवन सुकृत्यों का उल्लेख करते हुए उनके विचारों और जीवनदर्शन पर प्रकाश डाला ।सामाजिक सरोकारों से जुड़े स्व०रमा शंकर उपाध्याय जी के तमाम राष्ट्रोत्प्रेरक जीवन संस्मरणों की याद ताजा की । उन्होंने कहा कि उनका प्रेरक जीवन दर्शन लंबे समय तक लोगों को सही दिशा देने का संदेश देता रहेगा ।स्व०रमाशंकर को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौर्य ने कहा कि वह साधारण जीवन जीते हुए भी अपने जीवन में असाधारण काम किए। 

 इस दौरान राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव सहित विधायक गण व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह