भाजपा सांसद स्वामी बोले- अहंकारी है मोदी सरकार इसलिए अर्थव्यवस्था और विदेश नीति में फेल हो गई है

 


भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं।

सुब्रमण्यम स्वामी मोदी सरकार के उन नेताओं में से एक हैं जो अपनी पार्टी के नेताओं को निशाने पर लेते रहते हैं।

अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश की अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के मामले में केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि विदेश नीति और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर मोदी सरकार फेल साबित हुई है।

इस मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा है कि “यह स्पष्ट हो गया है कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था और विदेश नीति में विकास देने के मामले में असफल साबित हुई है।लद्दाख मामले में हमारी रक्षा नीति अब तक की सबसे बड़ी विफलता के रूप में नजर आ रही है।

मैं मोदी सरकार की विफलताओं को रिसेट करने में मदद करने के लिए तैयार हूं लेकिन इसमें अहंकार ही एक सबसे बड़ी बाधा है।


इससे पहले भी भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कई बार देश की अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने भारत की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को बेचे जाने के मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा था कि जिस एयर इंडिया को भारत सरकार द्वारा बेचा गया है। उसे सरकारी बैंक ही फाइनेंस कर रहे हैं। यह एक पोंजी स्कीम है।

इन सभी मुद्दों के साथ-साथ सुब्रमण्यम स्वामी भारत चीन सीमा विवाद पर भी कई बार कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने सरकार को सवालों के कटघरे में खड़े करते हुए जब हमारी सीमा के अंदर कोई घुसा ही नहीं। तो बातचीत क्यों की जा रही है?चीन के साथ 18 बार बैठक की गई और 5 बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का दौरा किया। लेकिन इससे भी कुछ हासिल नहीं हुआ है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह