वीडियो: PM मोदी ने पूछा- आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला? महिला बोली- नहीं

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दौरे पर हैं। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के तहत आयोजित किए गए न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का आज पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ किया गया।

इस दौरान पीएम मोदी ने भाजपा द्वारा शुरू की गई योजनाओं का जमकर महिमामंडन किया। जिसमें से एक है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस योजना का गुणगान किए जाने के दौरान यह दावा किया गया है कि लाखों लोगों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

इस योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों के साथ जोड़ा जा रहा है। अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को 2500 करोड़ से अधिक की मदद मुहैया करवाई जा चुकी है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह लोगों से यह पूछ रहे हैं कि क्या आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का कोई लाभ मिला है?

इस पर एक महिला ने जवाब देते हुए भाजपा की पोल खोलने का काम किया है।


दरअसल पीएम मोदी द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए महिला ने साफ कह दिया कि हमें इस योजना का कोई लाभ नहीं मिला है। महिला का यह जवाब सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैरान रह जाते हैं।सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को शेयर कर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की खूब चुटकी ले रहे हैं।

गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कोरोना महामारी और किसान आंदोलन की वजह से योगी सरकार की खराब हुई छवि को ठीक करने के लिए भाजपा द्वारा लोगों को लुभाने के लिए कई योजनाओं का ऐलान किया जा रहा है।

लेकिन इस बार जनता भाजपा के झूठे दावों और वादों को सुनने के लिए तैयार नहीं है। जिसका सबूत इस वीडियो से ही मिल गया है।बता दें, विपक्षी दलों द्वारा कई बार यह दावा किया जा चुका है कि साल 2022 में भाजपा के कर्मों का फल जनता उन्हें देने वाली है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह