नई दिल्ली : देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 45 हो गई है. राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के आज चार नए मामले सामने आए हैं. जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या छह हो गई है. छह मामलों में से एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वर्तमान में, 35 कोरोना मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है.
वहीं पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है. इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी कहा है.
बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 5,784 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 252 लोगों की मौत हो गई. 7,995 लोग स्वस्थ भी हुए.