चुनाव आयोग ने मतदान वाले राज्यों में दी जश्न मनाने की छूट


नई दिल्ली: कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान वाले राज्यों में विजय जुलूसों पर दिशानिर्देशों में ढील देने का निर्णय लिया है और विजय जुलूस पर बैंकेट प्रतिबंध वापस ले लिया है. हालांकि, यह छूट एसडीएमए के मौजूदा निर्देशों और संबंधित जिला अधिकारियों द्वारा लगाए गए निवारक उपायों के अधीन होगी.

जानिये पांच राज्यों में कौन आगे…

चुनाव आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 403 में से 399 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं. इनमें से 252 में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है. सपा के 110, अपना दल (सोनेलाल), रालोद आठ सीटों पर आगे चल रही हैं. यूपी में बहुमत का आंकड़ा 202 सीट हैं. इस लिहाज से बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल करती दिख रही है.

उत्तराखंड में बीजेपी 42 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस एक सीट पर जीत चुकी है और 23 सीटों पर आगे चल रही है.

मणिपुर में बीजेपी फिर से सरकार बनाने के करीब है तो कांग्रेस बड़ी हार की ओर जाती दिख रही है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 28 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वह महज 8 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है और उसे 6 सीटों का फायदा होता दिख रहा है.

पटियाला से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चुनाव हार गए हैं. आप के अजीत पाल सिंह कोहली ने एकतरफा मुकाबले में कैप्टन को हराया.

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार, गोवा में बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस यहां 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महाराष्ट्रवादी गोमांतक -5, आम आदमी पार्टी -1, निर्दलीय -2 सीटों पर आगे हैं.

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह