मोदी और योगी ने देश की बुनियादी ढांचे को संवारा है -अंकित गोयल

 

अंकित गोयल

गाजियाबाद रोटरी क्लब गाजियाबाद के असिस्टेंट गवर्नर और युवा उद्योगपति अंकित गोयल ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि तकरीबन देश को आजाद हुए 7 दशक से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी देश अपने बुनियादी आवश्यक परिवर्तन के लिए छटपटा रहा था देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के हिंदू हृदय सम्राट योगी आदित्यनाथ ने देश के बुनियादी ढांचे में सराहनीय और क्रांतिकारी परिवर्तन किया है जिससे देश का हर नागरिक खुश है और उनके इस कार्यों की सराहना भी कर रहा है अंकित गोयल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 7 वर्षों में भारतवर्ष से आतंकवाद का सफाया कर दिया और अपने दूरदर्शिता से नोटबंदी जो कुछ वर्षों पूर्व की गई थी उसकी सार्थकता अब जनमानस को दिखाई देने लगी है पूरे देश में शांति का माहौल है और आतंकवाद और नकली नोटों की कमर तोड़ दी नोटबंदी से जो हुआ वह देश के हर नागरिक और हर बच्चे के हित में रहा मोदी ने तकरीबन 7 वर्षों में 40 50 बड़ी योजनाओं को जमीनी हकीकत में तब्दील किया जिसमें धारा 370 के साथ-साथ तीन तलाक उज्जवला योजना जीएसटी स्वच्छता अभियान के साथ-साथ रेलवे स्टेशन की साफ सफाई और देश की अर्थव्यवस्था में रीढ़ की हड्डी की तरह योगदान देने वाली हाईवे और सड़क मार्ग का क्रांतिकारी निर्माण शामिल है वर्तमान में हर घर झंडा अभियान की सफलता पूर्वक सफल आयोजन से हर नागरिक में देश प्रेम की भावना को जागृत भी किया अंकित गोयल ने कहा कि भारत देश को पूरे विश्व में एक सशक्त राष्ट्र के रूप में अगर पहुंचाने का कार्य किसी ने किया है तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही है देश का हर नागरिक अगर विदेश जाता है या विदेशों में काम करता है तो वह गर्व से कहता है कि मैं भारतीय हूं इसके साथ साथ मोदी के कार्यकाल में जो सबसे बड़ा  क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है वह यह है मेक इन इंडिया आज देश का हर नागरिक भारत देश में जो भी वस्तुओं का निर्माण कर रहा है वह गौरव पूर्वक अपने ब्रांड पर लिखता है कि उसका ब्रांड मेक इन इंडिया है आज मेक इन इंडिया से लोगों की सोच में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है जिसके बदौलत भारत देश शीघ्र विकासशील देश से ऊपर उठकर शीघ्र से शीघ्र विकसित देश की स्थिति में आ जाएगा इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जाता है अंत में आपने कहा कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे बड़े राज्य की जनसंख्या की भावना को समझा परखा और उनके हितों की रक्षा करने के लिए ला एंड आर्डर को सर्वोपरि रखा जिसका परिणाम यह है कि हर नागरिक खुशहाल है और अपने अपने कार्यों में व्यस्त हैं योगी जी की दूरदर्शिता प्रदेश के हर नागरिक को के हित में कार्य कर रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि शीघ्र से शीघ्र उत्तर प्रदेश पूरे देश में उत्तम प्रदेश के रूप में जाना और पहचाना जाएगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
World Food Day 2024: कब भूखमरी एवं भूखें लोगों की दुनिया से निजात मिलेगी?
चित्र
योगी सरकार का बड़ा कदम, एआई सीसीटीवी से अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था
चित्र
प्रथम पहल फाउंडेशन शीघ्र ही मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाएगा
चित्र
दिवाली पर बिल्ली का दिखना होता है शुभ, जानिए ये जानवर दिखने पर होता है क्या