शर्मा जी ने आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में आयोजित हो रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी नगरीय निकायों में सेवा पखवाड़ा को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाने का आह्वान किया है। इस दौरान उन्होंने नगर निगम मुख्यालय, लखनऊ से जनपथ मार्केट के गेट के पास तक सफाई कर्मियों के साथ मिलकर स्वयं झाड़ू लगाई और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने वहीं पर पान की गुमटी चलाने वाले अजय शंकर को भी टोका, जिन्होंने अपने गुमटी के सामने सफाई नहीं कर रखी थी। उन्होंने कहा कि बिना जन सहभागिता के शहरों को स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता, जिसमें सभी की भागीदारी जरूरी।