जनता मतदान सोच समझकर करें -बलदेव राज बत्रा

 

बलदेव राज बत्रा

गाजियाबाद वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार बलदेव राज बत्रा ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि आगामी 2022 नगर निगम चुनाव में आम जनमानस मतदान का प्रयोग बहुत ही सोच समझ कर करें आपने कहा कि हर वार्ड का पार्षद हो या नगर निगम गाजियाबाद का मेल हो मतदाता को ऐसे जनप्रतिनिधि  चाहिए जो कि क्षेत्र में विकास को आगे बढ़ाएं आज गाजियाबाद बहुत सारी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है उसके उपरांत भी यहां के मेयर या नगर आयुक्त या यहां का  पार्षद क्षेत्र के विकास के लिए  गंभीर नहीं है आपने कहा कि जनता को अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार है उसके पास वह शक्ति है कि वह ऐसे समाजसेवी को चुने जो कि सचमुच समाज में अपनी सहभागिता से क्षेत्र का विकास करना चाहते हो आपने कहा कि गाजियाबाद में कूड़ा कलेक्शन नालों की साफ-सफाई डेंगू से बचाव के लिए दवाइयों का छिड़काव और पार्को का सुंदरीकरण के साथ-साथ सड़क  नाली आदि सभी का समुचित विकास को आगे बढ़ाएं और अतिक्रमण जो कि शहर का मुख्य समस्या है उसको भी नगर निगम अपनी विवेक शीलता से आम व्यापारियों के साथ संवाद करके अतिक्रमण को दूर करें बलदेव राज बत्रा ने कहा कि इस चुनाव में हर जनमानस से मेरा अपील है कि वे अपने मतदान का उपयोग बहुत ही सोच समझ कर करें और उन्हें ही वोट दें तो सच में सामाजिक सेवा के लिए तत्पर हैं ना की राजनीति महत्वाकांक्षा के लिए हमें ऐसे पार्षद या मेयर को चुनना है जो गाजियाबाद के क्षेत्र को गाजियाबाद क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य को आगे बढ़ाएं

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह