वार्ड 50 से अतिक्रमण दूर होगा -दीपा तोमर

 

दीपा तोमर

गाजियाबाद आगामी नगर निगम 2022 की वार्ड 50 की पार्षद पद भाजपा से भावी प्रत्याशी दीपा तोमर ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि हमारा वार्ड 50 के अंतर्गत तकरीबन 100 से भी ज्यादा सोसाइटी है और उन सभी सोसाइटी के अंदर की स्थिति काफी हद तक साफ-सुथरी होती है लेकिन इसके विपरीत अगर हम सोसाइटी के बाहर आते हैं सड़क पर आते हैं तो देखा जाता है कि गंदगी का अंबार है और अतिक्रमण अपने  चरम पर है आपने कहा कि वार्ड 50 की बहुत सारी बुनियादी मूलभूत सुविधाएं हैं लेकिन उन सब सुविधाओं को जनता तक हमें पहुंचाना है लेकिन उसके साथ-साथ अतिक्रमण की समस्या से भी वार्ड 50 के निवासियों को मुक्त कराना है दीपा तोमर ने कहा कि मैं पूर्व से शिक्षा के क्षेत्र में हूं और हमारा यह प्रयास है वर्तमान परिवेश में समाज सेवा या राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने के लिए शिक्षा एक बहुत बड़ा मूल मंत्र है मैं वार्ड 50 की जनता को यह विश्वास दिलाना चाहती हूं यदि जनता हमें आशीर्वाद देती है तो हम वार्ड 50 को अतिक्रमण मुक्त अवश्य करने का प्रयास करेंगे  इस संबंध में पार्षद पति रविंद्र तोमर ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास होगा कि नगर निगम की सारी नीतियों एवं योजनाओं का लाभ वार्ड 50 के हर तबके के लोगों को मिले जिससे कि इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
हिंडन नदी का उद्धार और सुंदरीकरण अति आवश्यक है अनुराग मिश्रा
चित्र
महाकुंभ शताब्दियों पूर्व से हमारी आस्था का केंद्र बिंदु रहा है अरविंद गुप्ता
चित्र
पीएम नरेंद्र मोदी से मिले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह
चित्र
राज कपूर की विरासत का मनाइए जश्न, सिनेमाघरों में देखिए उनकी कुछ टाइमलेस क्लासिक्स
चित्र