गाजियाबाद विवेकानंद नगर वार्ड 65 की पार्षद पद के उम्मीदवार ओम प्रकाश सैनी ने एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत कहा कि हमारा प्रयास वार्ड 65 की सभी बुनियादी सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने का है आपने कहा कि वार्ड 65 के जितने भी पार्क हैं उनका रखरखाव अभी अच्छा नहीं है सभी वार्डों के अंदर पेड़ पौधों के रखरखाव के साथ वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी हमारी प्राथमिकता होगी ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि इस क्षेत्र में सीवर की लायन छोटी है और आए दिन बंद होती है इसलिए इस क्षेत्र की सीवर की लाइन को हमें बड़ी करनी है और नगर निगम द्वारा पेयजल की सुविधा को और बेहतर बनाना है एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि कुछ दिनों के अंदर हाउस टैक्स काफी बढ़ गया है प्रशासन और सरकार से बात करके हाउस टैक्स की व्यवस्था को न्याय संगत बनाया जाएगा और कूड़ा कलेक्शन की जो राशि है उसे भी कम की जाएगी ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि यदि जनता हमें आशीर्वाद देती है तो हम अपने वार्ड को सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक पुलिस चौकी का भी निर्माण कराएंगे और अपने वार्ड को गाजियाबाद का सबसे आदर्श वार्ड बनाएंगे