हमारी संस्कृति और हमारी परंपरा हमें नई ऊर्जा देती है आर एस वर्मा

  

आर एस वर्मा

राजनगर एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत एस्टोरिया ब्यूलवर्ड कमर्शियल ओनर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर एस वर्मा ने कहा कि हर युग, हर काल में हमारी संस्कृति और हमारी परंपरा हमें सदैव नई ऊर्जा देती  रही है आपने कहा कि नवरात्रि और दशहरा का पर्व बीत चुका है इन  दोनों पर्वों  से सनातनी और भारतीय संस्कृति की खुशबू हमेशा एक समान खुशबूदार रहती है आपने कहा  कि सत्य और सत्य जीवन का एक ऐसा घटक है जिसे हर मानव अपने  जीवन को सुखी   या दुखी बनता है ,दशहरा असत्य पर सत्य की  जीत का प्रतीक है तो वही नवरात्रि नारी शक्ति के अस्तित्व का एक बहुत बड़ा उद्घोष है आर एस वर्मा ने कहा कि आगामी दीपावली पर्व हम सभी 140 करोड़ देशवासियों के लिए बहुत ही हर्षोल्लास का पर्व होता है हम सभी भारतीय इस दिन को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अयोध्या वापसी पर खुशियां मनाते हैं अपने घरों में दीपक दीपक जलाते हैं  रोशनी सजाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं जिसके पीछे यही उद्देश्य  है की मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम सत्य के परिचायक हैं उन्होंने असत्य पर विजय हासिल करके पूरे विश्व को सत्य का मार्ग प्रशस्त किया  था ,आपने कहा कि हम सभी  देशवासियों से यह अपील करते हैं कि इस पर्व पर देशवासी ज्यादातर मिट्टी के दीपक का प्रयोग करें उसमें तेल बाती से अपने घर को रोशन करे जिससे कि हमारा वातावरण का प्रदूषण दूर हो और हम लोग अपने खुशियों का इजहार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का गाइड लाइन पटाखे नहीं  फोड़ने हैं का पूरा पालन करें!

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र