हर नागरिक को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए डॉक्टर ममता राउत

 

ममता राउत

गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन अजनारा इंटीग्रेटी स्वास्थ्य संबंधित एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर  ममता राउत ने  कहा कि हर नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक रहना चाहिए आपने कहा की  करोना काल से हम सभी लोग यह सबक ले चुके हैं कि स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे परम और बड़ा धन है यदि हमारा स्वास्थ्य बेहतर नहीं है तो हमारे लिए कुछ भी बेहतर नहीं है डॉक्टर ममता राउत ने कहा कि कान नाक और गला शरीर के वह महत्वपूर्ण शारीरिक अंग है जिसे ईश्वरी संरचना ने एक स्वस्थ नागरिक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण अंग बनाया यदि इंसान अच्छा सुनना चाहता है अच्छा खाना चाहता है अच्छा बोलना चाहता है और अच्छी तरह श्वास लेना चाहता है तो यह महत्वपूर्ण अंग उसकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ऐसी स्थिति में मेरा सभी नागरिकों से अपील है कि वह लंबी बीमारी से बचने के लिए या बड़ी बीमारी से बचने के लिए नियमित रूप से अपने कान  गला और नाक का जांच कराए क्योंकि ज्यादातर बीमारियां जो शरीर में प्रवेश करती हैं वह नाक के माध्यम से ही प्रवेश करती हैं और वह धीरे-धीरे शरीर में अपना इतना वृहद आकार और जड़ बना लेती हैं कि उनका इलाज करने में काफी लंबा समय लगता है आजकल गले में अनेकों बीमारी होना एक आम बात हो गई है ऐसी स्थिति में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम नुकसान  करने वाली चीज से दूर रहें और डॉक्टर परामर्श के साथ ही अपने कान नाक और गले का नियमित रूप से ध्यान रखते रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह