पॉल्यूशन वर्तमान में सिगरेट पीने से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है डॉक्टर आशीष अग्रवाल

 

डॉक्टर आशीष अग्रवाल

गाजियाबाद पटेल नगर आशीर्वाद चेस्ट सेंटर एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत अनुभवी और  लोकप्रिय चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में जो एनसीआर का सबसे बड़ा दोष है वह यह है कि इस एनसीआर में पोल्यूटेड हवा पूरे देश से सबसे ज्यादा है जिससे कि बच्चे और बुजुर्ग बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं और उनके अंदर दमा जैसी  बीमारियों का पाया जाना ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है! डॉक्टर आशीष अग्रवाल ने कहा कि अगर हम साधारण भाषा में अपनी बात को कहें तो एक व्यक्ति अगर 10 या 15 सिगरेट पीता है उसे उसके फेफड़ों को उसकी छाती को उतना नुकसान नहीं पहुंचेगा जितना वर्तमान में गाजियाबाद की जो पोल्यूटेड  हवा से  उसे उसकी छाती को नुकसान पहुंचेगा, ऐसी स्थिति में मेरा  सभी नागरिकों से यही अपील है कि पोल्यूटेड वाले स्थान को ध्यान में रखते हुए  मास्क का उपयोग करें, देखा यही जाता है कि इस पॉल्यूशन का असर बच्चों, बुजुर्गों और खासतौर से गर्भवती महिलाओं पर ज्यादा  पड़ता है इसलिए बचाव ही इलाज की सबसे पहली कड़ी है, डॉ आशीष अग्रवाल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से यह मांग की है की स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए एनसीआर जैसे क्षेत्र जहां पर लाखों नौकरी करने वाले लोग , व्यापारी और पढ़ाई कर रहे युवा रहते हैं उनके स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन क्षेत्रों से पॉल्यूशन को रोकने के लिए कोई व्यापक और बड़ा प्रयास किया जाए  जिससे कि इन बीमारियों  के प्रभाव को कम किया जा सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
भारत की स्वतंत्रता प्राप्ति में भी ब्राह्मणों के बलिदान का एक पृथक वर्चस्व रहा है।
चित्र
ब्रिटेन की नई हुकूमत के समक्ष चुनौतियों की भरमार?
चित्र
अहमदाबाद: 17 किलोमीटर लंबी रथ यात्रा, एक लाख साड़ियां और...अमित शाह