वर्तमान में होम्योपैथिक के द्वारा हर बीमारियों का इलाज संभव है डॉक्टर अंकित मलिक

 

डॉक्टर अंकिता मालिक

 नई दिल्ली विनोबा पुरी एक संक्षिप्त वार्ता के अंतर्गत  डॉक्टर अंकिता मालिक ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में होम्योपैथिक के द्वारा सभी बीमारियों का इलाज संभव है आपने कहा कि हमारी होम्योपैथिक की जो रिसर्च  है वह कई सौ वर्ष पुरानी है जिसके द्वारा सभी बीमारियों का इलाज बिना साइड इफेक्ट के संभव हो पा रहा है आपने कहा कि करोना काल के बाद आम जनमानस का होम्योपैथिक पद्धति के इलाज पर विश्वास बढ़ा है जिसके पीछे प्रमुख कारण यही रहा है कि इस पद्धति के द्वारा बीमारियों का इलाज जड़ से समाप्त किया जाता है जबकि अन्य पद्धति में यह व्यवस्था नहीं है एक अन्य महत्वपूर्ण सवाल के जवाब में आपने कहा कि मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार से यह  अपील करती हूं कि इस पद्धति को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोले जाए और युवाओं को इसकी पढ़ाई की और आकर्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा नियुक्तियां बनाई जाए जिससे कि युवा आकर्षित हो और इस पद्धति के द्वारा डिग्री हासिल करके समाज में स्थापित होकर सभी तरह के बीमारियों के इलाज में अपना सार्थक योगदान दे सके , अंकिता मलिक ने कहा कि जिस तरह से सरकार योग को प्रचारित और प्रसारित कर  विश्व पटल पर उसको स्थापित किया है उसी तर्ज पर होम्योपैथिक पद्धति को भी प्रचार और प्रचार की आवश्यकता है जिससे एक आम नागरिक होम्योपैथिक पर अधिक विश्वास कर सके और सभी बीमारियों का इलाज जड़ से समाप्त हो सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र