भारत को डायबिटीज जैसे घातक रोगों से मुक्त कराना है डॉक्टर सतवीर सिंह

 

डॉक्टर  सतवीर सिंह

 गाजियाबाद शास्त्री नगर एक संचित वार्ता के अंतर्गत डॉक्टर  सतवीर सिंह (चेयरमैन दिव्या नर्सिंग होम) ने कहां की भारत देश में जिस तरह से आबादी बढ़ रही है उसी अनुपात में डायबिटीज रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है यह हम सब लोगों के लिए एक बहुत बड़ी स्वास्थ्य मिशन के लिए समस्या है यदि डायबिटीज और प्री डायबिटीज रोगियों की संख्या इसी तरह बढ़ती रही तो आने वाले समय में डायबिटीज के कारण पनपने  वाली बहुत सारी बहुत सारी बीमारियां बढ़ चुकी होगी जो की घातक रूप ले सकती है इसलिए हमारा सभी देशवासियों से यह अपील है कि वह डायबिटीज जैसी घातक बीमारी को अपने जीवन में ना आने दे और यदि वह डायबिटीज के रोगी हो  गए हैं तो जितना हो सके उससे मुक्ति  पाए  और यह तभी संभव होगा जब हर नागरिक अपने जीवन शैली में बदलाव लाएगा, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेगा, नियमित जांच का हिस्सा बनेगा और खान-पान में विशेष ध्यान रखेगा और व्यायाम करेगा, डॉक्टर सतवीर सिंह ने कहा कि करोना काल  के बाद स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पहले से अधिक मजबूत हुई है लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी हुए हैं लेकिन अभी भी स्वास्थ्य के प्रति लोगों का रवैया सेकेंडरी ही रहता है जब  वे किसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ जाते हैं तो वह अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहते हैं लेकिन मेरा यह  अपील है सभी लोगों से कि वह स्वस्थ रहते ही नियमित जांच का हिस्सा बने जिससे की बड़ी बीमारी की चपेट में  ना सके और उनका आर्थिक स्थिति मजबूत रहे उन पर स्वास्थ्य को लेकर कोई बहुत बड़ी आर्थिक बोझ का सामना न करना पड़े, डॉक्टर सतवीर सिंह ने कहा कि हमारा गाजियाबाद देश के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से एक है यहां पर स्वच्छ हवा से लेकर पीने योग्य पानी अत्यधिक दूषित है जिसके लिए हम सब लोगों को एकजुट होकर  वातावरण को शुद्ध रखना होगा और जितना हो सके जमीन के अंदर जितनी भी औद्योगिक क्षेत्र की कंपनियां है या बड़े प्लांट है वह केमिकल युक्त पानी या दूषित पानी को जमीन के अंदर डंप ना करे क्योंकि अधिकतर जितने भी बीमारियां पैदा होती है उसमें वातावरण और पानी का बहुत बड़ा महत्व होता है अंत में एक सवाल के जवाब में डॉक्टर सतवीर सिंह ने कहा कि मैं केंद्र सरकार और राज्य सरकार से यह  अपील करता हूं कि गाजियाबाद में शीघ्र से शीघ्र एक सरकारी मेडिकल कॉलेज खोला जाए जिससे कि निम्न और मध्यम वर्ग के बच्चे भी मेडिकल की पढ़ाई कर सके और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं गाजियाबाद में और अधिक मजबूत हो सके

टिप्पणियाँ
Popular posts
महाकुंभ जिला सनातनी आस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी डॉक्टर आलोक गुप्ता
चित्र
परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें, उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें व समस्त परिजनों व समाज को इस दुख की घड़ी में उनका वियोग सहने की शक्ति प्रदान करें-व्यापारी सुरक्षा फोरम
चित्र
राजनगर निवासियों की भावनाओं को सर्वोपरि रखूंगा - डी के गोयल
चित्र
पीपल, बरगद, पाकड़, गूलर और आम ये पांच तरह के पेड़ धार्मिक रूप से बेहद महत्व
चित्र
Roms pizza युवाओं के साथ-साथ सीनियर सिटीजन को भी पसंद आ रहा है सचिन कुमार
चित्र